According to the season, how can we arrange our wedding?

शादी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल होता है। हर कोई चाहता है कि वह अच्छे से अच्छा इंतजाम करे । भारतीय शादियों में तो वैसे भी भारी भरकम पैसा खर्च किया जाता है , क्योंकि शादी से पहले शादी से जुड़े बहुत फंक्शन होते हैं जैसे- इंगेजमेंट,हल्दी, लेडीज संगीत, रिसेप्शन आदि | यहां हम आपको कुछ ऐसे उपाए बताने जा रहे हैं कि जिनके जरिये आप अपने बजट में रहकर आलीशान शादी का मजा ले सकते हैं।
सबसे पहले बजट तय करें -
अपनी और अपने पार्टनर की फैमली के साथ बैठकर बजट तैयार करें। इसके बाद शादी से जुड़ी हर एक चीज जैसे कि कपड़े, गहने होटल,खाना आदि पर होने वाला खर्च डिसाइड करें। शादी पर पैसों को कब, कहां और कैसे खर्च करने के बजट को तैयार करने से आपको पता लग जाएगा कि किस-किस जगह पर खर्चों में कटौती की जा सकती है |
इसके बाद guest list तैयार करें -
Guest list selection यह एक ऐसा पॉइंट होता है जो बहुत सिंपल दिखता है पर सबसे ज्यादा क्रिटिकल एंड ट्रिकी होता है | क्योंकि यहां डे ऑफ इवेंट तक कोई भी क्लेरिटी नहीं होती है....
अक्सर ही हम शादी की डेट फाइनल होते ही सबसे फोन पर या मिलकर यह जरूर कह देते हैं कि तुम लोग शादी में जरूर आना पर हम उस टाइम यह नहीं सोचते हैं कि हमारे जितने नंबर ऑफ गेस्ट होंगे उतना ही पर प्लेट कॉस्ट एंड उतना ही पर पर्सन Venue का चार्ज भी पड़ेगा |
ऐसे बनाएं Guestlist order -
1- परिवार के लोग (immediate family)
2- रिश्तेदार (distant family)
3- दोस्त ( friends)
4- पड़ोसी (neighbours )
5- बच्चे और बूढ़े लोग ( children's and elder's)
6 - ऑफिस के दोस्त (office / work colleagues )
7 - मम्मी पापा के दोस्त ( friend of parents)
8- दोस्तों के दोस्त (friends of friend )
इस आर्डर में गेस्ट लिस्ट बनाने का यह बेनिफिट होता है यदि आपको लगता है कि आपका बजट ज्यादा हो रहा है तो आप नीचे से गेस्ट को शॉर्टलिस्टेड कर सकते हैं |
ऑफ सीजन वेडिंग को प्योरिटी (priority) दें -
ऑफ सीजन में शादी करने से आपको हर एक चीज में भारी डिस्काउंट मिल जाता है | ऑफ सीजन में शॉपिंग करने से आपको आपकी मनपसंद चीज सस्ती मिल जाएगी। दुकानदारों के पास भी इस समय ज्यादा भीड़ नहीं होती है और वे आपको पूरा समय देते हैं। ऐसे में आप अपने लिए बेस्ट चुन सकते हैं | इसके साथ ही आपकी शादी की तारीख जल्दी किसी और से क्लैश भी नहीं होती है |
आप अच्छे वेडिंग प्लानर की मदद भी ले सकते हैं -
शादी के लिए डेकोरेशन, कैटरिंग, लोकेशन, डीजे और मेकअप आर्टिस्ट के लिए वेडिंग प्लानर से बात कर लेना ठीक है. वेडिंग प्लानर आपके बजट में ही आपको सही सलाह देते हैं. साथ ही, इन्हें शादी के लिए जरूरी सामान किस रेट पर मिलता है, इसकी भी बेहतर जानकारी होती है.
ऑन सीजन वेडिंग -
सर्दियों के दिनों में शादियों का मुर्हुत सबसे ज्यादा निकलता है | भारत में शादियों के लिए सर्दी का समय सबसे अच्छा माना जाता है।सर्दी और गर्मी में शादी होने के अलग-अलग फायदे और नुकसान हैं। शादी कभी भी हो, कपल्स हमेशा exited रहते हैं। आज हम आपको सर्दी के मौसम में शादी करने के क्या फायदे और क्या नुकसान हैं, इनके के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप शादी का दिन तय करने से पहले सारी चीजों को अच्छे से समझ ले ।
भारत में शादी किसी त्योहार से कम नहीं है, लोग इसे धूम-धाम में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। ऐसे में हमारे मन में सबसे पहला सवाल यह आता है कि
शादी की तैयारी कैसे करें ?
यह एक बहुत बड़ा चिंता का विषय हैं और इसकी चिंता वही समझ सकता हैं जिसके घर में शादी हो
सीजन के हिसाब से हो खाने का मेनू -
शादियों में जाने का लोगों के पास मुख्य कारण होता है 'खाना'(shadiyon ka khana). जी हां, शादियों में लोग अच्छे और लाजवाब खाना खाने के लिए जाते हैं. अब आख़िरकार जब इंसान इतनी मेहनत करता है तो उसका मुख्य उद्देश्य यही होता है कि वो पार्टीज में जाके अच्छे और स्वादिष्ट भोजन का आनदं ले. अब जब शादियों में स्वादिस्ट भोजन नहीं मिलेगा तो क्या कोई शादियों में जाना चाहेगा. बिलकुल नहीं! अब ऐसे में जरुरी है कि शादियों में खाने का मेनू ट्रेंड के हिसाब से हो |
स्किन की एक्स्ट्रा केयर -
सर्दियों की हवाएं त्वचा को रूखा और बेजान बना देती हैं, जिसकी वजह से चेहरे पर रूखे पैजेस और फटे होंठ हो जाना समस्या बन जाता है। वहीं स्वेटर और ऊनी कपड़ों की वजह से बाल भी काफी ड्राई होकर झडना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर सर्दियों के मौसम में शादी होने वाली हो तो होने वाली दुल्हन को अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है।
अपनी फिटनेस का रखें ध्यान -शादी के दिन हर महिला खूबसूरत और फिट नजर आना चाहती है. शादी के लहंगे में जो फोटो बनती है वो सारी उम्र के लिए यादगार बन जाती है. अगर आपके बॉडी का शेप ठीक नहीं रहता है, तो आपका लुक अच्छा नहीं लगता है. सुंदरता के लिए स्किन केयर टिप्स पर ध्यान देने के साथ ही आपको अपने फिगर और फिटनेस पर भी ध्यान देना होगा |