All things about video and photography which make your day unique and memorable

फोटोग्राफी का इस्तेमाल पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ हर जगह पर होता है | शादी की फोटोग्राफी के अलावा corporate events, concerts या कोई भी पार्टी को यादगार बनाने के लिए इवेंट फोटोग्राफी कराई जाती है,यह फोटोग्राफी ज्यादातर किसी अनुभवी और Skilled फोटोग्राफर से कराई जाती है क्योंकि एक अच्छा फोटोग्राफर ही इमोशंस के साथ तस्वीर को कैप्चर कर सकता है |
आइए आज हम आपको बताते हैं, किस प्रकार से फोटोग्राफी करके हम अपनी यादों के कलेक्शन को खूबसूरत बना सकते हैं -
1- Pre-wedding shoot -
आजकल प्री वेडिंग शूट हर कोई कराना चाहता है | शूट की लोकेशन कस्टमर की अपनी च्वाइस पर होता है | बहुत लोगों को पहाड़ पसंद होता है, किसी को बीच, किसी को महल या फिर किला पसंद होता है | लोग अपने बजट के हिसाब से प्री वेडिंग शूट पर खर्चा कर सकते हैं | आजकल म्यूजिक वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है, ज्यादातर लोग स्लो मोशन में,फिल्मी अंदाज में अपने वीडियो को शूट करा लेते हैं | बाकी जो लोग वीडियो शूट नहीं करा पाते हैं वे लोग फोटो और म्यूजिक को मर्ज करके स्लाइड शो बनवा लेते हैं |
2- Photography By Drone or Drone Photography
Drone photography के बारे में बताने से पहले आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि ड्रोन पांच प्रकार के होते हैं -
नैनो,माइक्रो, स्मॉल,मीडियम एंड लार्ज इसमें स्मॉल साइज ड्रोन का यूज हम वेडिंग फोटोशूट के लिए करते हैं जिसकी कैपेसिटी 400 फीट ऊंचाई तक होती है |ड्रोन को रिमोट से कंट्रोल किया जाता है | इसकी कनेक्टिविटी स्मार्टफोन और टेबलेट के माध्यम से वायरलेस होती है | कुछ ऐप की मदद से इसके उड़ने का path सेट किया जाता है जिससे आप Pre plan तरीके से अच्छी-अच्छी फोटोस निकाल सकते हैं |
3- Photo Booth
आजकल फोटो बूथ का चलन काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है | रिंग सेरेमनी, मेहंदी, संगीत ,शादी, रिसेप्शन, बर्थडे हर जगह पर आप इसका इस्तेमाल अच्छी-अच्छी थीम के साथ कर सकते हैं | लोग फोटो बूथ पर फोटो खिंचवाना बहुत पसंद कर रहे हैं आप भी अपनी शादी में कुछ नया करने के लिए इस तरीके की चीजों को ट्राई कर सकते हैं |
4 - Instant Photo Printer
जैसा की आप सबको पता है आज के टाइम में टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ चुकी है | जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे हमारी लाइफ और इजी होती चली जा रही है | पहले लोग अपनी फोटो को निकलवाने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करते थे , कभी-कभी तो महीनों इंतजार करते थे अपनी फोटो पाने के लिए , जिससे टाइम और पैसा दोनों ही वेस्ट होता था | पर आज के टाइम में आप अपने लैपटॉप कंप्यूटर या फोन के माध्यम से किसी भी फोटोशॉप सॉफ्टवेयर की मदद से तुरंत ही अपनी फोटो क्लिक करके निकाल सकते हैं |