Do your makeup with your skin care

अगर आपकी भी है दुल्हन बनने की तैयारी और आप भी हेल्दी, ग्लोइंग, कॉम्प्लेक्शन ग्लो पाना चाहती है तो मेकअप के समय अपने स्क्रीन टाइप का ध्यान जरूर रखें -
1- Make-up Selection For Oily Skin
- चेहरा क्लीन करने के बाद पहले प्राइमर लगाएं, फिर मेकअप करना शुरू करे |
- ऑयल फ्री, मैट फिनिश या पाउडर बेस्ड फाउंडेशन का प्रयोग करें. ये चेहरे के ऑयली इफेक्ट को कम करके उसे सॉफ्ट लुक देता है |
- क्रीमी या लिक्विड ब्लशर के इस्तेमाल से बचें, ब्लशर को ब्रश से ही अप्लाई करें. उंगलियों से ब्लशर लगाने से चेहरे व उंगली के तैलीयपन के कारण ब्लशर फैल सकता है |
- लिक्विड या क्रीमी आईशैडो की बजाय पाउडर बेस्ड आई शैडो यूज़ करें. इसी तरह लिक्विड आई लाइनर की बजाय काजल पेंसिल का इस्तेमाल करें |
- मैट लिपस्टिक ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट होती है, ग्लॉस का इस्तेमाल भी कम से कम करे |
2 - Make-up Selection For Dry Skin
रुखी त्वचा पर मेकअप करना बहुत ही मुश्किल भरा होता है | ऐसी स्किन पर जब हम फाउंडेशन या कंसीलर आदि का प्रयोग करते हैं तो स्किन या तो सफेद सी दिखने लगती है या चेहरे के सारे फाइन लाइन विजिबल हो जाते हैं | मैं यहां आपको कुछ स्टेप में ऐसे खास टिप्स बताने जा रही हूं जिनकी मदद से आप अपनी ड्राई स्किन को मेकअप के दौरान मैनेज कर सकतीं हैं -
- क्लीनजिंग के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर अच्छी तरह से लगाएं |
- रुखी त्वचा पर लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल बेस्ट रहता है, यह आपकी स्किन के अंदर जाकर लॉक हो जाती है |
- रूखी त्वचा पर क्रीमी कंसीलर ना लगाएं. आपको झाइयां, डार्क स्पॉट या एक्ने हटाने हों तो फाउंडेशन में ही हल्का कंसीलर डालकर प्रयोग कर सकती हैं |
- पाउडर या जेल ब्लश की जगह क्रीमी ब्लश का प्रयोग करें. ये आपकी स्किन को ड्राई नहीं करेंगी |
- ड्राई स्किन पर कॉम्पैक्ट पाउडर या पाउडर प्रोडक्ट सूट नहीं करता है. ये स्किन को और भी ड्राई बना सकते हैं |
3 - Make-up Selection For Sensitive Skin
- सेसिटिव स्किन पर जल्दी रैशेज आ जाते हैं , ऐसी स्किन के लिए हाइपो एलर्जेनिक और फ्रेगनेंस फ्री प्रोडक्ट्स सिलेक्ट करें |
- सेंसिटिव स्किन के लिए मिनरल मेकअप बेस्ट होता है | पर याद रखें कि कभी भी मेकअप उंगलियों से अप्लाई न करें. इससे स्किन पर एलर्जी हो सकती है. मेकअप अप्लाई करने के लिए ब्रश का ही इस्तेमाल करें |
- अच्छी क्वालिटी की काजल, आई लाइनर, लिपस्टिक और लिपग्लॉस लगाएं |
4 - Make-up Selection For Normal Skin
- अगर आपकी स्किन नॉर्मल है, तो आप बहुत लकी हैं |आप जैसा चाहे वैसा मेकअप कर सकती हैं, जैसे- अपने स्किन टोन से मैच करता क्रीमी, पाउडर या लिक्विड फाउंडेशन लगा सकती हैं |
- आप मैट फिनिशिंग प्रोडक्ट का यूज कीजिए | इससे आपका चेहरा बहुत खूबसूरत लगेगा और अगर नेचुरल लुक चाहती हैं तो टिंटेड मॉइश्चराइज़र यूज़ करें |