How to Choose Perfect Bridal Makeup?

Friends,

जैसा कि हम सभी जानते हैं, लड़कियों  के अंदर सजने सवरने का शौक बचपन से ही होता है बचपन से ही उन्हें हर एक फंक्शन में सबसे खूबसूरत दिखना होता है | और फिर शादी के दिन की बात करें तो इस दिन खूबसूरत लगना तो ना सिर्फ उनका अधिकार है , बल्कि यह उनकी जिंदगी का वह दिन होता है  जिसका इंतजार उन्हें बचपन से होता है बचपन से ही हर लड़की दुल्हन बनने का सपना अपने मन में सजा कर रखती  है | शादियों का सीजन स्टार्ट हो गया है हर तरफ शादियों की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है | कोई अपना लहंगा खरीदने में बिजी है तो कोई सैंडल , इन्हीं जरूरी कामों में एक सबसे जरूरी काम ब्राइडल मेकअप भी होता है और  मुझे पता है  होने वाली ब्राइड्स ने भी अपने यहां के बेस्ट से बेस्ट पार्लर की प्री बुकिंग जरूर करा ली होंगी | पर उनके मन में हमेशा इस बात का संदेह होता है कि उन्हें अपनी शादी में कौन सा मेकअप लेना चाहिए जो कि उनके लिए एकदम परफेक्ट होगा क्योंकि गुड एंड बैड एक्सपीरियंस सब की लाइफ में होता है पर कोई भी अपनी शादी के दिन बैड एक्सपीरियंस  फेस नहीं करना चाहता है | इसके लिए वह पहले से ही इस बात को समझ लेना चाहती हैं कि उनके फेस के अकॉर्डिंग कौन सा मेकअप उन पर सूट करेगा या उन्हें कौन से ब्रांड को प्योरिटी देनी चाहिए | तो मेरी प्यारी बहनों एवं सखियों  इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके मन में उठ रहे हैं उन तमाम सवालों का जवाब लेकर आए हैं | मुझे पूरा भरोसा है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में उठ रहे सभी सुगबुगाहट पर पूर्ण - विराम अवश्य लग जाएगा | 

 

1• आपको मेकअप अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब सेलेक्ट करना चाहिए - 

अक्सर ऐसा होता है कि , 

हम किसी का मेकअप देखते हैं तो वह हमें बहुत अच्छा लग जाता है |  हम भी वही मेकअप वैसी ही सेम हेयर स्टाइल कराना चाहते हैं | पर ब्यूटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि नकल करने के चक्कर में अक्सर ही हम अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के बजाय और बिगड़ लेते हैं | इसी बात को ध्यान में रखते हुए इन दिनों ट्रेंड में है पर्सनलाइज्ड मेकओवर यानी कि

जैसे लुक्स वैसा मेकअप। पार्लर में यह (पर्सनलाइजेशन मेकअप) के नाम से भी पॉपुलर है | ब्यूटी पर्सनलाइजेशन का मतलब है आपकी स्किन टोन, फेस कट और पर्सनैलिटी जैसी होगी, वैसा आपको मेकअप दिया जाएगा। वैसे तो ज्यादातर लोग अपने पर्सनल लेवल पर भी मेकअप अपनी पर्सनैलिटी को ध्यान में रखकर ही करते हैं लेकिन अब कई बड़े ब्रांड्स पर्सनलाइज्ड प्रॉडक्ट्स भी लॉन्च करने लगे हैं, जो स्किन टाइप के मुताबिक हैं | हर लड़कियों का लुक्स व स्किन  टाइप अलग होता है। ऐसे में हर किसी को एक सा मेकअप या ब्यूटी प्रॉडक्ट सूट नहीं करेगा। इसीलिए कंपनियां लोगों से फीडबैक लेती हैं और फिर उसी के हिसाब से ब्यूटी प्रोडक्ट लॉन्च करती हैं | तो आप भी अपने फेस & पर्सनैलिटी के हिसाब से अपने ब्राइडल मेकअप को फाइनल कर सकती हैं। 

 

2 - अपनी नेचुरल ब्यूटी को उभारने पर ज्यादा जोर दे - 



 हर लड़की की अपनी अलग ही ब्यूटी होती है | और अगर शादी  के समय की बात करें तो उस समय तो उनका चेहरा वैसे भी बहुत खिला-खिला सा रहता है | ऐसे में अगर आप अपने नेचुरल लुक को उभारने पर ध्यान देंगी तो आपका मेकअप बहुत लीपा - पोता नहीं लगेगा , और आप की रियल ब्यूटी उभर कर आएगी |

 

3 - वॉटरप्रूफ मेकअप है जरूरी - 

फाउंडेशन, मस्‍कारा, ब्‍लश, लिपस्टिक सभी वॉटरप्रूफ होने चाहिए। वरना आंसू और पसीना आपकी मेहनत पर पानी फेर सकते हैं। यहां तक कि आई लैशेज ग्लू भी वॉटर प्रूफ ही होनी चाहिए। इसके साथ अगर आपका बेस मेकअप भी वॉटर प्रूफ हो तो और भी अच्‍छी बात है।