There will definitely be many questions in your mind regarding jewellery

आजकल के इस महंगाई भरे दौर में सोने चांदी के जेवर पहनना सबके बस की बात नहीं है | कुछ लोग इन जेवरातों को खरीदने से इसलिए भी बचते हैं क्योंकि, इनका फैशन बहुत जल्दी पुराना हो जाता है तथा बार-बार इन्हें बेचा व खरीदा नहीं जा सकता है। ऐसे में आर्टिफिशियल ज्वैलरी आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है | आर्टिफिशियल ज्वैलरी की सबसे खास बात यह होती है कि ये ज्वैलरी आपको हर रंग व हर डिजाइन में आसानी से मिल जाती है | आप चाहिए तो किसी भी ड्रेस के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहन सकती है, और एक बहुत ही खूबसूरत लुक पा सकती हैं | पर इसके लिए आपको पहले से ही बुकिंग करानी पड़ेगी |
रेंट पर ज्वेलरी लेने के फायदे -
महंगे गहने को खरीद के उन्हें लॉकर में रखने से अच्छा है कि हम कम पैसों में अपने बजट के अनुसार गहने किराए पर ले ले | ऐसा करने से गहने के सेफ्टी की चिंता भी नहीं होती है, कई बार हमारे साथ ऐसा जरूर होता है कि हमें हमारे मैचिंग ड्रेस की ज्वेलरी हमारे ड्रेस से भी ज्यादा महंगी लगती है | पर अब इन सब बातों की कोई टेंशन नहीं है क्योंकि, आप हैवी ज्वेलरी सेट से लेकर ईयररिंग तक सब कुछ रेंट पर ले सकते हैं |
रेंट पर ज्वेलरी लेने के लिए हमारा मैक्सिमम बजट क्या होना चाहिए ?
ज्वेलरी का रेंट चार्ज पर डे/पर नाइट के हिसाब से होता है, आपको बस सिक्योरिटी के तौर पर कुछ पैसे जमा करने होंगे, जो कि आपके कंप्लीट चार्ज के साथ बाद में ऐड हो जाएंगे या आपको ज्वेलरी लौटाते टाइम रिटर्न कर दिए जाएंगे | आज के टाइम में कई शॉप्स आपको होम डिलीवरी की भी सुविधा देते हैं ,एडवांस बुकिंग इसलिए जरूरी है क्योंकि शादी के टाइम भीड़ और डिमांड दोनों ही बहुत ज्यादा बढ़ जाती है |
तो आइए फ्रेंड्स आज हम जानते हैं कौन-कौन सी है वह छोटी-छोटी बातें जिसका ध्यान आपको भी किराए पर ज्वेलरी लेने से पहले जरूर देना चाहिए -
रिटर्न पॉलिसी के बारे में अच्छे से जानकारी ले लें जब तक कि आप पूरी तरीके से श्योर ना हो जाए -
आप ज्वेलरी शॉप पर जाकर बुकिंग कराइए या फिर ऑनलाइन लीजिए आपको सबसे पहले उसके रिटर्न पॉलिसी के बारे में जरूर पूछना या पढ़ना चाहिए क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि अगर आप किसी कारण से ज्वेलरी नहीं लौटा पाती है तो वह उसमें अलग से चार्ज ऐड कर देता है, इसके अलावा अगर कोई नुकसान होता है तो उसकी भरपाई भी आपको ही करनी पड़ती है | इसलिए आप भी उसकी एक एक चीज को बारीकी से देखिए | कहीं ऐसा ना हो की ज्वेलरी पहले से ही डैमेज हो और हर्जाना आपको भरना पड़े |
क्वालिटी देखकर ही खर्च करें पैसा -
कई बार ऐसा होता है कि ज्वेलरी के चैन, हुक या स्टोन की क्वालिटी बहुत ही डाउन होती है पर हम सस्ते के चक्कर में ले लेते हैं | आप ऐसा करने से जरूर बचिएगा | ऐसी ज्वेलरी पहनने से आपका लुक तो बिगड़ेगा ही साथ ही आपसे यह ज्वेलरी और भी ज्यादा डैमेज हो सकती है, जिससे आपका मूड तो बिगड़ेगा ही बिगड़ेगा साथ ही फालतू का खर्चा भी आ जाएगा |
हाइजीन का रखें खास ध्यान -
कई बार रेंटल शॉप से ली गई ज्वेलरी कैरी करने के बाद आपको realise हो जाते हैं क्योंकि, आपसे पहले भी इस ज्वेलरी को कई लोगों ने पहना था | अगर आपको भी स्किन से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम रहती है या फिर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको सतर्क रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है |