Things you should know about makeup artist

एक मेकअप आर्टिस्ट वह होता है जो अपने कौशल, कला एवं क्रिएटिविटी के माध्यम से किसी भी साधारण से दिखने वाले इंसान को एक नया और खूबसूरत लुक दे सकता है | एक परफेक्ट मेकअप आर्टिस्ट के अंदर ना सिर्फ मेकअप में यूज होने वाले प्रोडक्ट की सही जानकारी होती है | बल्कि , उन्हें आजकल के ट्रेंडिंग में चल रहे स्टाइल एंड गेट-अप के विषय में भी पूरी जानकारी होती है | टीवी शोज, मूवीस, एडवरटाइजिंग में मेकअप के माध्यम से मेकअप आर्टिस्ट के काम को अच्छे से देखा जा सकता है | आजकल तो अलग-अलग कंपनी अपने ब्यूटी प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए दुनिया के कोने कोने से अलग-अलग मेकअप आर्टिस्ट को हायर करते हैं | आजकल तो शादी समारोह के लिए भी मेकअप आर्टिस्ट को हायर करने लगे हैं | पहले तो सिर्फ वुमन ब्यूटी पार्लर ही चर्चा में रहते थे लेकिन अब तो मेंस पार्लर भी काफी ट्रेंडिंग में हैं | आज के टाइम हर कोई स्मार्ट एंड सुंदर लगना चाहता है और लोगों की इस चाहत को एक मेकअप आर्टिस्ट ही आसानी से पूरी कर सकता है | हमारे यहां मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के लिए अलग - अलग से कोर्सेज एंड अकैडमी भी अवेलेबल है |
जैसे -
लक्मे ट्रेनिंग एकेडमी
पर्ल एकेडमी
VLCC इंस्टिट्यूट
बौका एकेडमी ऑफ मेकअप
स्टूडियो प्रोफाइल एकेडमी
चिक स्टूडियो- स्कूल ऑफ मेकअप
मरिनेल्लो स्कूल ऑफ़ ब्यूटी
जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ
फैशन टेक्नोलॉजी
YMCA नई दिल्ली
जावेद हबीब इंस्टीट्यूट
शादी के लिए मेकअप आर्टिस्ट सेलेक्ट करते समय हमेशा इन बातों का ध्यान रखें -
1• मेकअप के लिए किसी ऐसे व्यक्ति का चयन करना महत्वपूर्ण है | जिससे बात करते समय आप सहज (Comfortable) महसूस करें, तभी आप उनके साथ अच्छे से बात कर सकते हो |
2• वर्तमान कोरोनावायरस महामारी के दौरान,मेकअप आर्टिस्ट सेलेक्ट करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि वो कोरोना या किसी अन्य बीमारी से ग्रसित न हो। पहले से इस बात की पूछताछ करें कि वह कोरोना नकारात्मक हो , स्वच्छ उत्पादों का उपयोग करे, साथ में पीपीई किट रखे और कोरोना की सभी गाइड लाइन्स को फॉलो करे।
3• मेकअप आर्टिस्ट फाइनल करते समय मेकअप आर्टिस्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। केवल वेबसाइट या ऐप के माध्यम से पता करने के बजाय कॉल करके बात करना सबसे अच्छा विकल्प है। सबसे पहले मेकअप आर्टिस्ट की एक सूची (list) बनाएं ,और उनसे एक बार पर्सनली मिलकर ही अपनी शादी के लिए उन्हें फाइनल बुक करें |
4• मेकअप आर्टिस्ट की बुकिंग अपनी शादी से लगभग एक या दो महीने पहले ही करा ले | ऐसा कर लेने से आप इस दौरान उनके काम को और अच्छे से देख कर समझ सकेंगे |
5• आजकल हर एक अच्छे मेकअप आर्टिस्ट का रिव्यु इंटरनेट पर आसानी से मिल जाता है। मेकअप आर्टिस्ट का चुनाव करने से पहले इंटरनेट पर उसके बारे में रिव्यु देखें। कई बार दूसरे कस्टमर के रिव्यु आपको सही चुनाव के लिए मदद कर सकते हैं।
6• हो सके तो एक बार ट्रायल मेकअप करवाएं |
7• मेकअप आर्टिस्ट से पूछें कि वे मेकअप के दौरान किस ब्रांड का प्रोडक्ट यूज करेंगे क्या वह आपके स्किन के लिए सही रहेगा या नहीं इस बात को आप पहले से ही कंफर्म कर ले |
8• हमेशा प्रोडक्ट्स की तारीख और ब्रांड चेक कर लें। यदि मेकअप आर्टिस्ट किसी एक ही ब्रांड का इस्तेमाल करे, तो उससे अपने स्किन टोन और टाइप के हिस्सब से प्रोडक्ट्स चुनने के लिए बात करें। किसी भी ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करने दें जो आउट डेटेड हो।