Wedding Entertainment Tools

भारतीय शादियां ठुमके और डांस परफॉर्मेंस के बिना हमेशा अधूरी लगती है, अब वे दिन चले गए जब दुल्हन चुपचाप शर्माती हुई स्टेज पर नजर झुका कर बैठी रहती थी |आजकल दुल्हने भी अपनी शादी को पूरा एंजॉय करती है जमकर नाचती,गाती है |

तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी वह मनोरंजन की चीजें है जिसे करके हम अपनी शादी को बहुत यादगार बना सकते हैं,अपनी शादी बहुत इंजॉय कर सकते हैं |

 

1 - DJ (Disc Jockey)

भारतीय शादियां डीजे,मस्ती और नाच गाने के बिना अधूरी मानी जाती है सबकी अलग-अलग पसंद होती है स्लो म्यूजिक, लाउड म्यूजिक etc. इसी बहाने लोग थोड़ा हंस बोल लेते हैं, खूब मस्ती के साथ डांस भी कर लेते हैं जब परिवार के सभी लोग मिल जाते हैं,तो यह बस एक जरिया होता है खुशी मनाने का,मजे करने का,और सबके साथ मिलकर बहुत ही यादगार मोमेंट बनाने का |

 

2- Firework (पटाखे)

जैसा कि हम सब जानते हैं कि जब आतिशबाजी चलाई जाती है तो इससे मन को प्रसन्न करने वाले कई रंग निकलते हैं, जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं | पहले हमारे देश में खुशी जाहिर करने के लिए सिर्फ ढोल - नगाड़े ,गाना-बजाना- नाचना यही सब किया जाता था आतिशबाजी का कल्चर हमने बाहर के देशों से अपनाया है |

 

3-Games -

अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी शादी  अविस्मरणीय बने , तो आपको इस तरीके के गेम जरूर खेलने चाहिए |

For example -

a- Bride और groom एक - दूसरे को कितने अच्छे से समझते हैं इसे जानने के लिए उनसे कुछ एक दूसरे से रिलेटेड कॉमन क्वेश्चन पूछना 

b- Up your shoe game -

इस गेम में दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे के जूते पकड़े हुए एक-दूसरे के पीछे बैठते हैं, इस गेम में मेहमानों को पता चलता है कि वे वास्तव में एक-दूसरे को कितनी अच्छी तरह जानते हैं! इसमें कोई एक व्यक्ति प्रश्नों को ज़ोर से पढ़ता है और दूल्हा-दुल्हन इस बात का उत्तर जूता उठा कर देते हैं | यह वाकई में बहुत मजेदार गेम होता है मेहमान इसे बहुत इंजॉय भी करते हैं |