What should be the relationship between husband and wife?

Hello doston,
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शादी के बाद प्यार और तकरार का होना आम बात है।
जब दो अलग-अलग लोग एक साथ आते हैं, तब दो अलग-अलग जीवन धीरे-धीरे एक होने लगते हैं। इसके बाद से उन्हें केवल खुद के बारे में न सोचते हुए एक-दूसरे के लिए जीना होता है। कोई भी काम अपने पार्टनर की खुशी को ध्यान में रखकर करना होता है।
जब एक couple शादी करने के लिए तैयार हो जाते है तो उसके मन में यह सवाल जरूर उठता है कि पति पत्नी का रिश्ता कैसा होना चाहिए ??
दोस्तों आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि दो नए और अनजान लोग किस प्रकार से अपने रिश्ते की शुरुआत करें ताकि उनके रिश्ते में प्यार व मिठास हमेशा बनी रहे , उनका रिश्ता कभी कमजोर न हो। और उनके जीवन में सुख शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे |
आइए, जानते हैं एक आदर्श पति पत्नी के रिश्ते की क्या-क्या खूबियां होनी चाहिए-
1-एक- दूसरे पर भरोसा करें -
दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि किसी भी रिश्ते में भरोसे का होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है |
भरोसा ही किसी भी रिश्ते की नींव होता है। जिस रिश्ते में भरोसा नहीं होता है वो रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाता है। अब जब आप पति पत्नी बनने जा रहे हैं तो सबसे पहले एक दूसरे पर भरोसा करना सीखिए पति- पत्नी को एक- दूसरे पर पूरा भरोसा रखना चाहिए। भरोसा न होने की वजह से रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं...... तो आपके लिए इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है
2-प्यार और सम्मान की जरूरत को समझे -
किसी भी नए रिश्ते में प्यार अपनी जगह है और सम्मान अपनी जगह।
अक्सर देखा जाता है कि कपल्स अपनी ही बनाई सीमाओं को पार कर जाते हैं,
जिससे एक - दूसरे के आत्मसम्मान पर बुरी तरीके से ठेस पहुंचती है |
ऐसा होना उन्हें बुरी तरह हर्ट करता है और इस स्थिति में धीरे-धीरे उनके मन में कड़वाहट पैदा होने लगती है, जिसके कारण आपका खूबसूरत सा रिश्ता बिगड़ने लगता है।
एक-दूसरे के साथ ही एक दूसरे के परिवार का सम्मान करना भी बेहद जरूरी है। शादीशुदा जोड़े को भले ही एक-दूसरे की फैमलीज खास पसंद न हों, लेकिन उनका सम्मान करना किसी भी हाल में न छोड़ें।
3-एक दूसरे को समय दे-
एक- दूसरे को ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश करें,
पति- पत्नी को एक- दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताना चाहिए
एक- दूसरे के साथ समय बिताने से रिश्ता और मजबूत होता है और रिश्ते में प्यार बढ़ता है। अगर आप अपने रिलेशनशिप को और मजबूत बनाना चाहते हैं तो एक- दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताने की कोशिश करें
4-झगड़ने की बजाय समस्या के समाधान को खोजें-
अगर कभी भी आप दोनों के बीच किसी भी बात को लेकर बहस होती है तो,
गुस्से पर जरूर काबू करने की कोशिश करें और कुछ भी एक्सट्रीम बोलने से बचें। गुस्से में अक्सर ही इंसान वो चीजें बोल जाता है, जो उसके रिश्ते को हमेशा के लिए डैमेज कर सकती हैं। बेहतर है कि खुद को शांत करें और उसके बाद उस मुद्दे पर बात करें। जब आप कूल डाउन होंगे, तब आपको साथी की कही बातों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। यह आप दोनों को अपने - अपने झगड़े को खत्म करके प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढने में मदद करेगी |
5- एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने से बचें -
एक दूसरे पर विश्वास बनाए रखना किसी भी मजबूत रिश्ते की बुनियाद होती है। प्रॉब्लम्स में एक दूसरे पर इल्जाम लगाने की बजाये मिलकर उनका समाधान ढूंढना चाहिए।